
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पर मिलीभगत का आरोप
बांदा। नरैनी कस्बे में संचालित मेडिकल की दुकानों से प्रतिबंधित और नारकोटिक्स दवाओं की तस्करी जिले की सीमा से लगे गैर प्रांतों में धड़ल्ले से हो रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की मिली भगत से प्रतिबंधित दवाओं को खपाने का कार्य दवा व्यवसाई खुलेआम कर रहे है।
कस्बे सहित कालिंजर करतल आदि इलाके में मौजूद मेडिकल की कुछ दुकानों से लगातार प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी हो रही है। मोटी रकम कमाने की चाहत में औषधि प्रशाशन से साठगांठ कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
बीते माह छत्तीसगढ़ प्रशासन ने कस्बे के दो मेडिकल स्टोरों से अवैध नशीली दवाओं का जखीरा बड़े पैमाने पर पकड़ा था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी जिले के खाद्य एंव औषधि प्रशासन को दी थी। बावजूद संबंधित जिले के विभागीय अधिकारियों ने दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
नतीजन कस्बा सहित विभिन्न इलाकों में अवैध प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी खुलेआम हो रही है। कस्बा वासियों का आरोप है कि खाद्य एवं औषधि विभाग सब कुछ जानकर चुप्पी साधे हुए हैं और मेडिकल स्टोर संचालकों को आम लोगों को जान से खिलवाड़ करने की मूक सहमति दिए हुए हैं।