मप्र के ओरछा में चल रहे श्रीराम महोत्सव में फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने किया सम्मानित
कई वेबसीरीज समेत बॉलीवुड में हाथ आजमा रहीं नेहा मॉडलिंग में भी कर चुकी हैं नाम रोशन
भास्कर न्यूज
बांदा। बुंदेलखंड की धरती में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें निखारने और उचित मंच उपलब्ध कराने की। शहर के ज्योति नगर मोहल्ले में रहने वाली नेहा कश्यप जहां कई वेबसीरीज समेत बॉलीवुड की फिल्मों में हाथ आजमा रहीं हैं, वहीं उन्हें मप्र के ओरछा में चल रहे श्रीराम महोत्सव में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने अपने ठुमकों से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेता व बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने सम्मानित किया।
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व मशहूर फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला की अगुवाई में श्रीराम राजा सरकार की पावन भूमि ओरछा में श्रीराम महोत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान शहर के सेंट मैरीज स्कूल के पास स्थित ज्योति नगर निवासी नेहा कश्यप को भी नृत्य प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। शुक्रवार को नेहा ने महोत्सव के मंच पर ऐसे ठुमके लगाए कि सभी दर्शक मस्ती में झूम उठे। कार्यक्रम के बाद फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला और समीर ने नेहा को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नेहा शहर की उभरती हुई कलाकार हैं और हाल ही में उन्होंने मिस बुंदेलखंड, मिस इंडिया, मिस गरबा क्वीन, बेस्ट एक्ट्रेस आदि कई अवार्ड हासिल करके अपनी पहचान स्थापित की है। नेहा का कहना है कि वह अपने परिवार व जिले का नाम समूचे देश में नाम रोशन करना चाहती हैं। अभी नेहा बॉलीवुड की फिल्म वेलकम टू मरघट में काम कर रही हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।