दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। बुंदेलखंड में कुछ अलग ही रस्म-रिवाजों, जोश और परंपरा के साथ दो दिवसीय होली पर्व पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। शहर के चौराहों से गांवों की गलियां तक रंगों में सराबोर हो गईं। अबीर और गुंलाल से कहीं ज्यादा चेहरों पर रंग पोतने की होड़ रही। तिथियों में फेर में जब होलिका दहन फंसा तो होली खेलने को लेकर भी ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में होली तीन दिन तक खेली गई। जगह-जगह होलियारों के जत्थे होली के फिल्मी गीतों पर नाचते और थिरकते रहे।
रंगों में सराबोर हो गए शहर और गांव में होरियारे
होलिका दहन को तिथियों का फेर ऐसा फंसा कि कहीं सोमवार की रात को ही होलिका दहन हो गया तो कहीं मंगलवार की सुबह से लेकर रात तक होलिका दहन का क्रम चलता रहा। कुल मिलाकर मंगलवार को होली का त्योहार सन्नाटे में निपट गया। वहीं बुधवार की सुबह से होरियारों की टोलियां जगह जगह घूम कर होली खेलती रहीं और एक दूसरे को रंग अबीर से सराबोर करती रहीं। वहीं देर रात तक होलिका दहन वाले स्थानों पर फाग और होली गीत गूंजते रहे। लेकिन जनपद की पुरानी परंपरा के अनुसार दूज के दिन ही होली का रंग बरसता है।
ऐसे में होली का असली रंग गुरुवार को चढ़ा और युवाओं ने शहर के विभिन्न चौराहों में एकत्र होकर जमकर डांस किया और आने जाने वालों को होली के रंगों से सराबोर किया। त्योहार के मद्देनजर पुलिस की ओर से भी लाउडस्पीकर बजाने और चौराहों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रंगों की बौछार और नाचने-कूदने की ढील रही। होरियारों के जत्थे बाइकों पर और पैदल शहर में धूमकर मौज मनाते रहे।
दो दिनों तक होली के जश्न में सराबोर रहे बाशिंदे
उधर, गांवों में भी जमकर रंगबाजी हुई। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रहीं। खास बात यह है कि पूरे हर्षोल्लास के बीच दोनों दिन कुछेक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं भी होली का रंग बदरंग नहीं हुआ। वहीं सूरज ढलते ही एक-दूसरे के घर जाने-आने और होली की बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। यह देर रात तक चला। अधिकांश लोगों ने बाजार से खरीदी गुझियों से होली मिलने आए आगंतुकों का मुंह मीठा कराया। होली की मस्ती मंे जिले के अफसर भी पीछे नहीं रहे। मंडलायुक्त आरपी सिंह, जिलाधिकारी दीपा रंजन, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एसडीएम सुरभि शर्मा समेत सभी अफसरों ने जमकर होली मनाई और एक दूसरे को अबीर गुलाल के रंग लगाकर खूब मस्ती की। एडीएम समेत ज्यादातर अफसर तो होली की मस्ती के बीच घुड़सवारी करते नजर आए।
विधायक ने व्यापारियों संग मनाई होली
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पर भी होली का जमकर रंग चढ़ा, सदर विधायक ने बुधवार की सुबह शहर के अवस्थी पार्क में पहुंचकर व्यापारियों संग होली मनाई और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दी। पतंजलि योग केंद्र की ओर आयोजित होली कार्यक्रम में योग गुरु प्रकाश साहू, व्यापारी नेता अमित सेठ भोलू, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, मनोज जैन, सुनीता गुप्ता, वंदना गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता समेत तमाम लोग शामिल रहे। वहीं सूबे के जलशक्ति राज्य मंत्री ने भी सभी को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
क्षत्रिय समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में स्वजातीय लोगों ने भागीदारी की। गुलाब के फूल एवं गुलाल से होली खेली गई। गुरुवार को तिंदवारी रोड में आयोजित होली मिलन समारोह में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं। होली मिलन कार्यक्रम में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शामिल होकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह नन्ना, जयराम सिंह बछेउरा, राकेश सिंह कछवाह समेत समाज के प्रमुख लोग शामिल रहे।