बांदा : विश्व मलेरिया दिवस पर स्लम बस्ती में निकाली जागरूकता रैली

बांदा। विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छात्रों ने स्लम बस्ती में रैली निकाल कर लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती में निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए रक्त पट्टिकाओं का एकत्रीकरण किया। जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव करते हुए मलेरिया से बचाव को जनमानस को पोस्टर व पंपलेट्स वितरित करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस पर निम्नीपार कांशीराम कालोनी (स्लम बस्ती) में जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम और स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। बस्ती में घूम-घूम कर लोगों को मलेरिया से बचाव के तरीके बताए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती में निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए रक्त पट्टिकाओं का एकत्रीकरण किया। जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव करते हुए मलेरिया से बचाव को जनमानस को पोस्टर व पंपलेट्स वितरित किए। जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि मलेरिया मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से फैलता है। जब मादा एनाफिलिज गर्भवती होती है तो इसको अधिक खून की आवश्यकता होती है और वह लोगों को अपना शिकार बनाती है। इसका संक्रमण काल जून से सितंबर तक होता है। मलेरिया में रोगी को सर्दी और सिरदर्द के साथ बार-बार बुखार आता है। मलेरिया के लक्षणों में सिरदर्द, पसीना आना, ठंड लगना, उल्टी होना है। बुखार के लक्षण मच्छर के काटने के चार से 10 दिनों के बाद दिखाई देने लगते है। इससे बचाव के लिए घर के आसपास गंदगी और पानी एकत्रित न होने दें। घरों की खिड़कियों पर जाली लगवाएं। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाते हुए घर के कूलर, टंकी, फ्रीज की ट्रे और छतों पर पड़े कबाड़ की सफाई करें। इस अवसर पर एसीएमओ व वीबीडी डा.आरएन प्रसाद, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, हेल्थ सुपरवाइजर राकेश खरे, एसएलटी बृज विहारी, मलेरिया निरीक्षक राजकुमार, आनंद मिश्रा, परीक्षित द्विवेदी, भानु प्रताप, फाइलेरिया निरीक्षक गोपाल यादव, दिलीप कुमार, एमपीडब्ल्यू, इनसेक्ट कलेक्टर, समेत सभी फील्ड वर्कर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई