कहा : गोवंशों के लिए पानी, छाया और उपचार के इंतजाम में न हो कमी
गौवंश संरक्षण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
भास्कर न्यूज
बांदा। जिले में संचालित स्थाई व अस्थाई गौआश्रय केंद्रों में संरक्षित गौवंशों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मातहतों के पेंच कसे। कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के लिए पानी, छाया, रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था किए जाने के साथ ही उनके इलाज और टैगिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्थाई व अस्थाई रूप में संचालित गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के लिए स्वच्छ पेयजल, छाया एवं रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संरक्षित गौवंशों की समुचित चिकित्सा तथा शत प्रतिशत टैगिंग किए जाने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंशों के भरण पोषण के लिए जनपद स्तर से प्राप्त धनराशि को शीघ्र ही ग्राम पंचायतों में अंतरित करने तथा भरण पोषण की मांग पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गलत सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित किए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा प्रारंभ
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए बुधवार से विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया गया है। यह 18 मई तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन/प्राइमरी स्कूल में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। इसमें कैंप तक लाभार्थियों को लाने की जिम्मेदारी आशा के साथ-साथ रोजगार सेवक, पंचायत मित्र एवं कोटेदारों को सौंपा गया है। ज्ञात रहे अंत्योदय अन्न योजना के तहत जनपद में 1.18 लाख लाभार्थी चिन्हित है। जिनके आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाएंगे।