Banda : रुपये न मिलने से नाराज युवक ने नदी में छलांग लगा कर दी जान

  • मांग पूरी न होने पर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
  • मृतक का पिता डाक बंगला का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

Naraini, Banda : खर्च के लिए रूपए न मिलने से नाराज युवक ने पुल से बागै नदी में छलांग लगा दी। उसकी नदी में डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव पड़ा दिखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव निवासी अमर नाथ रैकवार कालिंजर स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला में बागवान के पद पर काम करता है। पुत्र दिनेश रैकवार (24) पिता से खर्च के लिए तीन सौ रूपए मांग रहा था। पिता ने दिनेश को डेढ सौ रूपए दिए।

इतने रूपए मिलने के बाद दिनेश संतुष्ट नहीं था। वह रविवार की सुबह नाराज होकर पिता के पास से चला आया। उसने रामनगर स्थित बागै नदी में पुल से छलांग लगा दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। काफी देर बाद नदी पहुंचे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो पहचान लिया। घटना की जानकारी पिता को दी। सूचना पाकर पिता भी मौके पर पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता से पूछ ताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पिता ने बताया कि दिनेश की कुछ दिनो से दिमागी हालत ठीक नही थी। मांग के मुताबिक रूपए न देने पर उसने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर लिया। उधर, उप निरीक्षक रवींद्र नाथ ने बताया कि पिता से मामूली विवाद पर पुत्र ने आत्मघाती कदम उठाया है। नशे के कारण उसकी दिमागी हालत ठीक नही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें