
Banda : पिछले एक सप्ताह से सहकारी समिति से खाद के लिए चक्कर लगा रहे किसानों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब उन्हें खाद नहीं मिली। नाराज किसानों ने बबेरू-बिसंडा मार्ग पर जाम लगाते हुए शासन-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। तहसील प्रशासन के आग्रह पर समाजसेवी ने किसानों को समझा कर जाम खुलवाया। टोकन के माध्यम से किसानों को खाद का वितरण कराया गया।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समिति भदेहदू और साथी में किसान खाद के लिए पिछले एक हफ्ते से चक्कर लगा रहे थे। जब खाद नहीं मिली, तो मंगलवार को आक्रोशित किसानों ने बबेरू-बिसंडा मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। तहसील प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंचे समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने आक्रोशित किसानों को समझा कर जाम खुलवाया। मौके पर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इस बीच समाजसेवी ने सहकारी समिति के कर्मचारियों को बुलवाकर टोकन वितरण कराया। लगभग 300 किसानों को दो-दो बोरी खाद का वितरण किया गया। समाजसेवी ने अधिकारियों से मांग की कि वर्तमान समय में रबी मौसम की फसल को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।










