
- अराजकतत्वों ने सेंटर में तोड़फोड़ कर लाखों रुपये का किया नुकसान
- ग्राम प्रधान व सचिव ने कोतवाली में दी तहरीर
Banda : आरआरसी सेंटर में अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए लाखों रुपये का नुकसान किया। साथ ही सेंटर में लगी लोहे की जाली और एंगल उखाड़ ले गए। ग्राम प्रधान और सचिव ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र स्थित बरकोला कला गांव अराजकता का अड्डा बनता जा रहा है। शाम होते ही गांव के बाहर बनी पानी टंकी के पास रोजाना अराजकतत्व देर रात तक बैठकर शराब पार्टी करते हैं। कई बार ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने अराजकतत्वों को वहां से भगाया।
मंगलवार की रात टंकी के पास निर्मित कचरा प्रबंधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) में अराजकतत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की और लाखों रुपये का नुकसान किया। लोहे की जाली और एंगल उखाड़कर अपने साथ ले गए। ग्राम प्रधान के मुताबिक अराजकतत्वों ने लगभग दो लाख रुपये से अधिक की क्षति की है।
ग्राम प्रधान राजकुमार और पंचायत सचिव शशि पांडेय ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी