बांदा : अराजकतत्वों ने खंडित किया शिवलिंग, श्रद्धालुओं में जबरदस्त आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

  • कोतवाली क्षेत्र के खरौंच गांव स्थित खेरापति मंदिर की घटना
  • ग्रामीणों की अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग

बांदा, नरैनी। मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अराजकतत्वों ने खंडित कर दिया। पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रतिमा खंडित देखी। खबर मिलने पर तमाम ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्‌ठा हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में जबर्दस्त रोष रहा। कोतवाली पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के खरौंच गांव स्थित खेरापति महादेव मंदिर में अराजक तत्वों ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को खंडित देखा।

शिवलिंग खंडित होने की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई। श्रद्धालुओं में घटना को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। ग्रामीण नीलम तिवारी ने बताया कि गांव के बाहर मौजूद खेरापति मंदिर है। ग्रामीणों सहित आसपास गांव के लोगों के आस्था का केंद्र है। बताया कि रात को मंदिर पर कोई भी भक्त अथवा महंत नहीं रहता है। माना जा रहा है कि इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया। हर सोमवार के अलावा प्रतिदिन श्रद्धालु यहां महादेव का जलाभिषेक करने आते हैं।

कहा कि घटना के संबंध में शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। श्रद्धालुओं ने आशंका जताई हैं कि शिवलिंग को छैनी और हथौड़े इत्यादि से काटने का प्रयास किया गया। अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने का कार्य किया गया है। घटना के प्रति ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक देर शाम तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई