
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत तीन करोड़ रुपये
- मध्य प्रदेश के रास्ते ट्रक से लाई जा रही थी गांजे की खेप
- फरार दो गांजा तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस टीम
Banda : जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपेशन ईगल अभियान के तहत मटौंध थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से ट्रक में लदा आठ कुंतल एक किलो गांजा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक तस्कर के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपए है। फरार दो गांजा तस्करों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
एडीजी (प्रयागराज जोन) डा.संजीव गुप्ता व डीआईजी राजेश एस. के निर्देश व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस लगातार आपरेशन ईगल अभियान चला रही है। बुधवार की देर रात मटौंध थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गश्त व चेकिंग पर थी।
इसी दौरान मुखबिर के साथ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (झांसी) के प्रभारी चंदन पांडेय ने सूचना दी कि मध्य प्रदेश के रास्ते ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है। यह खेप बांदा होते हुए महोबा ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से आठ कुंतल एक किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है। पुलिस ने ट्रक चालक व गांजा तस्कर फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी चंदन पुत्र मुन्नु लाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से ला रहा था। उसे यह गांजा बबेरु के रहने वाले अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था।
अंजनी तिवारी ने ही उड़ीसा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से ट्रक में अवैध सूखा गांजा रखवाया गया। काम के लिए अंजनी तिवारी ने उसे तीन लाख रुपए देने के कहा था। रुपये की लालच में कानपुर निवासी क्लीनर रईस काम करने को तैयार हो गए। रास्ते में क्लीनर सासाराम (बिहार) में ट्रक से उतरकर चला गया। पुलिस टीम फरार तस्करों बबेरू कस्बा निवासी अजंनी पुत्र शिवमोहन तिवारी और रईस की तलाश में जुट गई है।