Banda : GST उत्सव में कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण योजनाओं का हुआ शुभारंभ

  • जिले के किसानों को मिलेगा 42 हजार करोड़ की कृषि परियोजनाओं का लाभ

Banda : पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत विकास भवन स्थित रानी दुर्गावती सभागार में आयोजित जीएसटी उत्सव कार्यक्रम के दौरान बुंदेली किसानों के लिए कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण की एक हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि इन योजनाओं से बुंदेलखंड में कृषि और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।

विकास भवन स्थित रानी दुर्गावती सभागार में आयोजित जीएसटी उत्सव कार्यक्रम में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं से बुंदेलखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में कृषि और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पुराने समय में प्राकृतिक खेती से आर्थिक समृद्धि मिलने के बावजूद आधुनिक खेती और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग ने इसका महत्व कम कर दिया था। पीएम मोदी के निर्देशानुसार प्राकृतिक खेती, सिंचाई संसाधन और पशुपालन को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े पैमाने पर परियोजनाएं लागू की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 100 साल पुरानी नहर प्रणाली को ठीक कर किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा दो-दो बैराज और स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए और किसानों को प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता प्रदान की जाए।

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जे. रीभा ने कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के किसानों को 42,000 करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार वैश ने बताया कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय गोकुल मिशन के माध्यम से प्रशिक्षित कर्मचारियों को किसानों के यहां निशुल्क सहायता प्रदान की जाएगी। नेशनल मिशन ऑन लाइफस्टॉक के अंतर्गत बकरी पालन और शुगर पालन में किसानों को 20 लाख रुपये तक सहायता दी जाएगी, जिसमें 50% सब्सिडी शासन द्वारा प्रदान की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा किसानों की चिंता करते हैं। यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है, बल्कि किसानों की आमदनी बढ़ाने और उत्पादन क्षमता को मजबूत करने के लिए है।

कृषि विश्वविद्यालय में योजना का सीधा प्रसारण
कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से किए गए धन-धान्य कृषि योजना के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। सह-निदेशक प्रसार डॉ. नरेंद्र सिंह, वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा ओझा और डॉ. दीक्षा पटेल के साथ विभिन्न गांवों के 155 पुरुष और महिला किसानों एवं लगभग 100 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ. श्याम सिंह ने बताया कि पीएम कृषि धन-धान्य योजना में जिले का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें