बांदा : पत्नी एवं मासूम बच्चे की हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

  • पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया मृतक का सुसाइड नोट
  • एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ली जानकारी

बांदा। पत्नी और तीन माह के दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को मकान से बदबू आई। दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुई पुलिस ने तीन शव बरामद किए। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का सुसाइड नोट बरामद किया। एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर पड़ोसियों से जानकारी ली।

कस्बे से सटे आजाद नगर में शनिवार को पड़ोसियों को किराए के मकान से बदबू आई। उन्होंने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस और पड़ोसी हतप्रभ रह गए। गौरा (21) का शव खून से रक्तरंजित मिला। जबकि मासूम पुत्र ने तड़पतड़प कर दम तोड़ दिया। जितेंद्र (23) का शव पुलिस ने फंदे पर लटकता देखा। पड़ोसियों के मुताबिक मूल रूप से कालिंजर निवासी जितेंद्र प्रजापति (23) पुत्र लल्लू अपनी पत्नी गौरा (21) के साथ कस्बे से सटे आजाद नगर में किराए का मकान में रहता था।

वह अहमदाबाद में पुताई का काम करता था। पिछले एक माह पहले वह अहमदाबाद से अपने घर लौटा था। कमरे के अंदर पुलिस ने बरामद किए सुसाइड नोट में अपने सास-ससुर को दोषी ठहराया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर एसपी शिवराज ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक कलह का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्य की जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें