
Banda : विभिन्न वाहन बीमा कंपनियों के विधिक सलाहकार के रूप में काम करते हुए मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित सर्वाधिक मामलों में सुलह कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कामता प्रसाद निगम को एक बार फिर सम्मानित किया गया। बता दें कि केपी निगम को यह सम्मान इसके पहले भी दो बार मिल चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर अधिवक्ताओं समेत उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रामेंद्र तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
शनिवार को आयोजित लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कामता प्रसाद निगम ने बीमा कंपनियों के विधिक सलाहकार के रूप में अधिकाधिक मामलों को सुलह-समझौते से निस्तारित कराया। इसके लिए उन्हें मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजीव कुमार सिंह-प्रथम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि इसके पहले अधिवक्ता केपी निगम को 11 दिसंबर 2021, 9 दिसंबर 2023 और 14 दिसंबर 2024 को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तत्कालीन पीठासीन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया था।
यह पुरस्कार बीमा कंपनी के अधिवक्ता कामता प्रसाद निगम और याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता रामेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक मुकदमों को सुलह-समझौते से निस्तारित करवाने के लिए दिया गया है।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारिकेश यादव मंडेला, विनय श्रीवास्तव, राघवेन्द्र भदौरिया, राजीव चतुर्वेदी, रामेंद्र तिवारी, जगदीश प्रसाद तिवारी समेत तमाम वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता रामेंद्र तिवारी और केपी निगम की इस उपलब्धि के लिए अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके चाहने वालों ने उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा