
बांदा : शहर में लंबे समय से सक्रिय टप्पेबाज और लुटेरी महिलाओं के गैंग का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर जनपद की रहने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिलाओं के कब्जे से लूट के 48,520 रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने महिलाओं को पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि शनिवार को शहर के अतर्रा चुंगी इलाके की रहने वाली अनुसुइया देवी ने अपने साथ हुई टप्पेबाजी व लूट की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया था कि 15 जुलाई को वह ई-रिक्शा में बैठकर बिजली बिल जमा करने पीलीकोठी विद्युत सब स्टेशन जा रही थी, तभी ई-रिक्शा में कुछ अज्ञात महिलाएं सवार हुईं और ई-रिक्शा में बैठते समय जानबूझकर उसका पैर कुचल दिया। जिससे उसका ध्यान अपने पैर की चोट पर चला गया और महिलाओं ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन पार कर दी।
घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से महिलाओं की पहचान करने में कामयाबी हासिल कर उनकी तलाश तेज कर दी। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस टीम ने शहर के नवाब टैंक तिराहे के पास से चारों महिलाओं को धर दबोचा। महिलाओं के पास से पुलिस ने 48,520 रुपए भी बरामद किए हैं।
पुलिसिया पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे सभी नागपुर, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और शहर में घूम-घूमकर ऑटो व ई-रिक्शा में आने-जाने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाती हैं। बताया कि वे ऑटो व ई-रिक्शा में बैठने के बहाने पैर कुचलकर महिलाओं का ध्यान भटकाने का प्रयास करती हैं और उन्हें बातचीत में उलझाकर गले व हाथ में पहने आभूषण व पर्स आदि चोरी कर लेती हैं। आरोपी महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले अतर्रा चुंगी के पास महिला के गले की चेन पार की थी, उसी चेन की बिक्री के ये 48,520 रुपये हैं। पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच करके इनके द्वारा की गई अन्य घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।
महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं चारों महिला टप्पेबाज
शहर में ऑटो व ई-रिक्शा में महिलाओं को टप्पेबाजी का शिकार बनाने वाली चारों महिलाएं महाराष्ट्र के नागपुर जनपद के एक ही गांव की रहने वाली हैं और गैंग बनाकर बांदा समेत आसपास के जिलों में महिलाओं के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देती हैं। पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम सविता शेडे पत्नी सुनील शेडे, अरुणा पत्नी प्रभुदास बिचुरकर, संगीता पत्नी जसपाल पात्रे और निकिता पात्रे पत्नी प्रकाश पात्रे, निवासीगण सत्रापुर कन्हान, थाना कन्हान, जनपद नागपुर, महाराष्ट्र बताया है।
महिला टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अलीगंज चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार व मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा समेत महिला एसआई आकांक्षा, एसआई सुधीर चौरसिया, राकेश कुशवाहा, नीलम देवी, महेंद्र कुमार, बबली, शगुफ्ता आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल