बांदा : 20 से 27 मई तक घर-घर दस्तक अभियान चलाएंगे लेखपाल व सचिव

आम जनता की समस्याओं से व्यक्तिगत रूबरू होकर करेंगे निदान

मंडलायुक्त ने जारी किए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर न्यूज

बांदा। शासन की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अब मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कमर कस ली है। कहा है कि शासन की मंशानुरूप लेखपाल व पंचायत सचिव गांवों में भ्रमणशील रहेंगे और घर-घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों को वास्तविक समस्याओं के रूबरू होंगे। वहीं स्थानीय समस्याओं का निस्तारण तत्काल प्रभाव से करने के साथ ही शेष समस्याओं के निदान के लिए एसडीएम व बीडीओ को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ को ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन 15 से 20 मिनट की जूम मीटिंग करने की हिदायत दी है।

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने मातहतों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि गांवों की समस्याओं को नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा है कि एसडीएम, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों के साथ जूम मीटिंग के जरिए जुड़ेंगे और गांवों की समस्याओं से रूबरू होंगे। सभी अधिकारी जूम मीटिंग से प्राप्त समस्याओं का अंकन तिथिवार रजिस्टर में करेंगे और समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करेंगे।

आयुक्त ने प्रत्येक खंड विकास अधिकारियों को सोशल मीडिया के जरिए समस्याओं से रूबरू होंगे। कहा कि सभी बीडीओ ब्लाक स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बना लें और सभी ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, राेजगार सेवक, पंचायत सहायक, एसडीएम और तहसीलदार को अनिवार्य रूप से एड करें। ताकि समस्याओं व सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से किया जा सके। आयुक्त ने ब्लाक स्तर के ग्रुपों में उनके नंबर 9455884444 को जोड़ने की हिदायत दी है, ताकि वह भी फील्ड की समस्याओं से अवगत रहें।

उन्होंने सरकार के अंत्योदय मिशन पर जोर देते हुए कहा कि शासन की सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है। कहा कि 20 से 27 मई तक लेखपाल व सचिव घर-घर दस्तक अभियान चलाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हों और उनका हालचाल पूंछे। सभी समस्याओं का रिकार्ड अपने-अपने रजिस्टर में दर्ज करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें