
- पैलानी थाने के सिंधनकलां में दो दिन पहले हुई थी महिला की हत्या
- पुलिस ने घटना का किया खुलासा, हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद
Banda : बीते दो दिन पहले पैलानी थाने के सिंधनकलां गांव में एक बुजुर्ग महिला को डंडा मारकर मौत के घाट उतारने वाली घटना का का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि महिला ने कुछ दिन पहले युवक को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिससे आहत होकर प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी। जिसका बदला लेने के लिए युवक ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
बता दें कि बीती 15/16 सितंबर की रात पैलानी थाने के सिंधनकलां गांव में घर के बाहर सो रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामा देवी पत्नी गयाप्रसाद कुशवाहा की हत्या हो गई थी। पुलिस ने मृतका के पुत्र तुलसीराम की तहरीर पर गांव के ही संजय कुशवाहा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस गुरुवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद हत्यारोपी संजय कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा को सिंधनकलां गांव से ही दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि महिला रामा देवी के परिवार की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले महिला ने उसे उसकी प्रेमिका के साथ देख लिया था, जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी।
जिसे लेकर वह महिला को अपनी प्रेमिका की मौत का दोषी मानता था और उससे बदला लेने की फिराक में था। मौका मिलते ही उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया और अपनी प्रेमिका की मौत का बदला ले लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किए और बीएनएस की धारा 103(1), 351(2), 352 के तहत जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा व उनकी टीम शामिल रही।











