
- मटौंध पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई मे मिली सफलता
बांदा। पुलिस ने कार में सवार 25 हजार के इनामिया बदमाश को एक मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बताया गया है कि बदमाश ने पुलिस को देखकर पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई। गोली बदमाश का पैर मे धंस गई और पुलिस बदमाश को दबोचने में सफल रही। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले शातिर बदमाश फैजान को बांदा पुलिस गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लगातार खोज रही थी। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। बुधवार देर रात मटौंध थाना पुलिस और एसओजी संयुक्त कार्रवाई में फैजान को दबोचने में सफल रही। अपर एसपी शिवराज ने बताया, मटौंध थाना एसओ संदीप कुमार और एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी दल-बल के साथ गौरिहार-छतरपुर रोड में आलमखोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मध्यप्रदेश की ओर से एक कार आई।
पुलिस देख चालक ने कार मोड़कर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी गोलीबारी में कार सवार जख्मी हो गया। गोली उसके पैर मे लग गई। बदमाश को दबोचने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। दबोचे गए बदमाश फैजान के खिलाफ मध्यप्रदेश के सतना, शहडोल, अनूपपुर और छतरपुर जिलों समेत बांदा जिले में अनेक मामले दर्ज हैं।
बांदा पुलिस गोवध और पशुक्रूरता अधिनियम के तहत फैजान को लगातार खोज रही थी। फैजान पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने फैजान से तमंचा और कारतूस समेत कार भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शानदार कामयाबी पर संयुक्त पुलिस टीम की पीठ थपथपाई हैं।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/