
- कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर सौंपा ज्ञापन
Banda : जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता की पुत्री की ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिए हत्या किए जाने का मुद्दा उठाते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को ज्ञापन सौंपा। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद हत्यारोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। प्रतिनिधि मंडल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। एसपी ने थानाध्यक्ष को हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता मोहनलाल ने अपनी लड़की माया का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से कस्बा पैलानी निवासी राहुल के साथ की गई थी।
ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर निरंतर उत्पीड़न कर रहे थे और इसी के चते बीती 7 सितंबर को ससुरालियों द्वारा उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई। यह मामला पैलानी थाने में दहेज हत्या के तहत पति राहुल, देवर रोहित, ससुर पवन व सास रेनू के विरुद्ध दर्ज कराया जा चुका था, लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष पैलानी को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए। इस अवसर पर मुमताज अली, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, उपाध्यक्ष डा.संजय द्विवेदी दनादन, सत्य प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे।