बांदा: 15.84 करोड़ रुपये की लागत से तुर्री नाला पर बनेगा पक्का पुल, जलशक्ति राज्यमंत्री ने सीएम से की थी मांग

  • 15.84 करोड़ रुपये की लागत से तुर्री नाला पर बनेगा पक्का पुल
  • पहली किश्त में शासन ने जारी किए 1.58 करोड़ रुपये
  • जलशक्ति राज्यमंत्री ने सीएम ने मिलकर रखी थी मांग

बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गलौली से सिंधन कला और लसड़ा मार्ग पर तुर्री नाला पर 15.84 करोड़ रुपये की लागत से पक्का पुल जल्द बनेगा। शासन ने पहली किश्त के रूप में पुल निर्माण को 1.58 करोड़ रुपये जारी करते हुए स्वीकृत प्रदान की है। तुर्री नाला पर पक्का पुल निर्माण शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है। लोगों ने मुख्यमंत्री समेत क्षेत्रीय विधायक व जल शक्ति राज्यमंत्री का आभार जताया है।

तिंदवारी विधायक व जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के अथक प्रयासों के चलते शासन ने पहली किश्त के रूप में एक करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति चालू वर्ष में प्रदान की है। पिछले महीने जल शक्ति राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए तुर्री नाला पर पक्का पुल निर्माण कराने जाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने अनुसचिव उत्तर प्रदेश शासन शिव कुमार को प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग लखनऊ को तुर्री नाला पर पक्का पुल निर्माण को लेकर निर्देश दिए। राज्यपाल से सहमति मिलने के बाद शासन ने 15.84 करोड़ के सापेक्ष पहली किश्त के रूप में 1.58 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए।

ब्लॉक प्रमुख जसपुरा राजकुमारी निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसपुरा साहिब सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, दिनेश सिंह, प्रधान रेंहुटा ओमकार निषाद, राजा सिंह पिपरहरी, भूपेंद्र सिंह अमलोर प्रधान, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौतम, भाजपा नेता राकेश सिंह कछवाह, अरविंद सिंह चंदेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू सिंह, चक्रपाणि अवस्थी, सीरजध्वज तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित निगम, राकेश बाजपेई आदि ने जल शक्ति राज्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।

कहा कि तुर्री नाला पर पक्का पुल बन जाने से बाढ़ के दौरान करीब आधा दर्जन गांवों लसडा़, बसधरी, अदरी, सिंधनकला तथा सिंधन कला के मजरा सिंधन खुर्द, हरबंसपुरवा आदि गांवों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। जल शक्ति राज्य मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में लगातार तुर्री नाला में सेतु बनाने की आवाज बुलंद होती रही है। क्षेत्रीय लोगों को बाढ़ के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर तुर्री नाला में पक्का पुल निर्माण को लेकर धनराशि की स्वीकृत मिली है। जल्द ही नाला पर सेतु निगम पक्के पुल निर्माण कार्य शुरू करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई