अमृत सरोवर तालाब कार्य का सांसद व डीएम ने किया शिलान्यास
योजना को जल संरक्षण की दिशा में बताया बेहतर कदम
भास्कर न्यूज
बबेरू। प्रदेश में गिरते जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरू की है। इस योजना के तहत तहसील क्षेत्र के अहार गांव स्थित बहनांग तालाब सुंदरीकरण कार्य का सांसद और डीएम ने शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि नदी-तालाब के साथ प्राचीन जल स्रोतों को संरक्षित करने का लाभ ग्रामीणों को निश्चित तौर पर मिलेगा।
तहसील क्षेत्र के अहार गांव स्थित लगभग 13.144 हेक्टेयर बहनांग तालाब को क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा और 15वें वित्त से निर्माण कराया जाना है। अमृत सरोवर तालाब योजना के तहत शुक्रवार को समारोह के बीच सांसद आरके सिंह पटेल डीएम अनुराग पटेल और ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल तथा खंड विकास अधिकारी डा.प्रभात कुमार द्विवेदी ने हवन पूजन करते हुए तालाब कार्य का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर गांव को विकसित करने व जल संचयन को लेकर विकास की रेखा खींचने का काम किया है। इसके तहत अमृत सरोवर तालाब के नाम से तालाबों को सुसज्जित करने का काम किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक पानी का संकट दूर करने के लिए शासन व प्रशासन जमीनी स्तर पर काम कर रहा है।
जनपद की मरौली झील, गहरा नदी, चंद्रायल नदी पर भी तेजी से काम चल रहा है। अमृत सरोवर योजना से तालाबों को सुसज्जित करने का काम किया जा रहा है। बताया कि तालाब के चारों ओर पाथवे, इंटरलॉकिंग, मंच, ध्वजारोहण, स्टैंड व घाट निर्माण के अलावा वृक्षारोपण, चबूतरा, शौचालय आदि का निर्माण लगभग 49.67 लाख रुपये से कराया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा व 15वें वित्त से कराया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम सुरभि शर्मा, विवेकानंद गुप्त, प्रभाकर पटेल, अजय पटेल, अर्जुन सिंह समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।