Banda : रंज नदी पर कुइयां कगर में 28.51 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

  • क्षेत्रीय विधायक ओममणि के प्रयास लाए रंग
  • दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होगा सुगम

Naraini, Banda : कुइयां कगर गांव स्थित रंज नदी पर 28.51 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा। सरकार ने पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। नदी पर पुल बनाए जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

क्षेत्र के शाहपाटन गांव के मजरा कुइयां कगर में रंज नदी पर पुल निर्माण के लिए प्रदेश सरकार के अनु सचिव शिव कुमार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता (सेतु) को पत्र जारी कर बताया है कि शाहपाटन–जमवारा मार्ग में रंज नदी पर नाबार्ड वित्तपोषित योजना के तहत 28 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जाना है। सेतु निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है। गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने 27 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की थी। पत्र में बताया गया था कि पांच दर्जन से अधिक गांवों के लोग इस निर्माण से लाभान्वित होंगे। पुल निर्माण को योगी सरकार से हरी झंडी मिलने की सूचना मिलते ही यहां के बाशिंदों के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी।

ग्राम प्रधान गुढ़ा कला संतोष निषाद, शाहपाटन गांव के पूर्व प्रधान श्यामलाल, ग्राम प्रधान शाहपाटन राजकुमार, गोपरा गांव के रमेश निषाद आदि ने क्षेत्रीय विधायक को गांव आने का आमंत्रण देते हुए स्वागत करने का ऐलान किया। बताया कि पुल बनने से इस क्षेत्र के ककरहा पुरवा, कुर्मी पुरवा, बुलाकी, गोपरा आदि गांवों के लोगों को 20 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, सिर्फ 7–8 किलोमीटर का सफर तय कर नरैनी कस्बा पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें