प्रशासनिक अफसरों समेत सांसद व विधायकों ने सभी को दी बधाई
सामूहिक विवाह में नजर आया सर्वधर्म समभाव का नजारा
भास्कर न्यूज
बांदा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म समभाव का अदभुत नजारा देखने को मिला। एक तरफ पुरोहित वर-वधू को सात फेरे दिलवा रहे थे, दूसरी तरफ काजी निकाह करा रहे थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान 210 जोड़े एक-दूसरे के हो गए। समारोह में 207 जोड़े हिंदू तो तीन जोड़े मुस्लिम थे। नवदंपतियों को तोहफे देकर प्रशासनिक अफसरों के साथ ही सांसद, विधायकों ने भी सफल गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया।
शहर के राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में शुक्रवार को सांसद आरके सिंह पटेल समेत जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अलग-अलग मंडपों में विवाह की रस्में शुरू हुईं। इस दौरान जनपद के सभी आठ ब्लाकों व सात नगर निकायों से 210 जोड़ों और उनके परिजन शामिल रहे। गायत्री शक्ति पीठ (चित्रकूट) के परिव्राजक डा.रामनारायण त्रिपाठी के साथ पुरोहित सुधीर द्विवेदी, रवि, राजू, सत्यम आदि ने मंत्र पढ़े। सात फेरे, जयमाल, पांव पूजन आदि की रस्में पूरी की गईं। पंडाल में अलग-अलग 60 मंडप सजाए गए थे। एक मंडप में करीब चार जोड़ों को बैठाया गया। मंच से पुरोहित मंत्र व विधि बताते रहे और मंडप में जोड़ों की तरफ से आए पंडित और नाई रस्में पूरी कराते रहे। डीएम अनुराग पटेल व सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या ने कन्यादान लेते हुए पांच-पांच रुपये का उपहार व नकदी दी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने जोड़ों को सामूहिक रूप से आशीर्वाद दिया। इसके बाद उपहार आदि देकर वर-वधू की विदाई हुई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव, डीडीओ रवि किशोर त्रिवेदी, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, डीआईओएस विनोद कुमार सिंह, बीएसए रामपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) दिलीप पटेल, दद्दू गुप्ता, मनफूल पटेल, महेश निषाद, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, अंगद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों की मदद को तत्पर है योगी सरकार रू जलशक्ति राज्यमंत्री
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल रहे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसका लाभ देश प्रदेश की जनता को भरपूर मिल रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत साधन विहीन कन्याओं के हाथ सम्मानजनक तरीके से पीले हो रहे हैं। उनकी गृहस्थी के उपयोग का सामान भी नव युगलों को प्रदान किया जा रहा है।
तेज धूप व गर्मी के बाद भी उत्साह में कमी नहीं
शहर के राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 210 जोड़ों ने एक दूसरे के हाथ जीवन भर के लिए थाम लिए हैं। जब 210 दुल्हों की बारात डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंची। तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद नाते-रिश्तेदारों और डीजे की धुनों पर खूब थिरकते दिखाई दिए। पूरी गर्मजोशी के साथ युवा अपने यार की शादी की खुशी मनाते रहे।