
Banda : उज्ज्वला योजना के तहत 20 पात्र लाभार्थी परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरित की गई। यह वितरण कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से प्रदेश भर के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण समारोह का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से जिले के उज्ज्वला योजना के 20 लाभार्थी परिवारों को भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज और जिलाधिकारी जे. रीभा ने संयुक्त रूप से चेक के माध्यम से धनराशि प्रदान की। लाभान्वित होने वालों में शिवप्यारी, मंजू, रामलली, कुसमा, उर्मिला, रूबीना, शौर्या बेगम, सीमा गुप्ता सहित अन्य लाभार्थी शामिल रहे। यह धनराशि उन 20 लाभार्थियों को दी गई है जिनका ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। शेष लाभार्थियों को ई-केवाईसी पूरा होने के बाद लाभान्वित किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लाभार्थियों को दीपावली और धनतेरस के अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी है। साथ ही महिलाओं के हितों के लिए मोदी-योगी सरकार कई योजनाएँ संचालित कर रही है। रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था रोडवेज बसों में की गई थी। बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित हैं। इनका लाभ महिलाओं और बालिकाओं को दिया जा रहा है।
सदर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, जिसके तहत आज दिवाली पर्व के अवसर पर यह धनराशि हस्तांतरित की गई है। इससे निश्चित रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा और उन्हें भोजन तैयार करने में सुविधा होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों के नेतृत्व में महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दीपावली के पावन अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने वाली सभी लाभार्थी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को दिया जा रहा है, जिससे उन्हें जीवन यापन में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी कहा कि लकड़ी के ईंधन पर खाना पकाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था, लेकिन अब गैस पर भोजन पकाने में आसानी होगी, जिससे त्योहारों में और रौनक आएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी कलामुद्दीन अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार