
अतर्रा। जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अतर्रा तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की फरियादें सुनीं। पेश हुए 143 शिकायती पत्रों में मात्र पांच फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण हो सका। अन्य शिकायतों का निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की टीम मौके पर भेजकर जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में शनिवार को सदर तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। राजस्व विभाग, पुलिस, विकास, समाज कल्याण, चकबंदी, विद्युत समेत अन्य विभागों से संबंधित 143 शिकायती पत्र पेश हुए। डीएम के निर्देश पर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण करते हुए फरियादियों को राहत दिलाई। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए समय और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। एक फरियादी ने बिसंडा स्थित सरकारी बीज भंडार में अतिक्रमण हटाने को कहा। इस पर ड़ीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कृषि अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बदौसा रोड में कुछ घरों में नाले का पानी जाने की शिकायत पर डीएम ने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए। रास्ते में दबंग द्वारा निर्माण किए जाने पर खंड विकास अधिकारी नरैनी को निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस विभाग की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम (नमामि गंगे) मदन मोहन वर्मा, एसडीएम अतर्रा राहुल द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नायब तहसीलदार अतर्रा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।










