बलरामपुर : नहर में पांच फुट की डॉल्फिन मछली दिखाई देने से ग्रामीण अचंभित, वन विभाग ने सुरक्षित निकालकर सरयू नदी में छोड़ा

सादुल्लाहनगर ,बलरामपुर : नहर में पांच फुट की डॉल्फिन मछली दिखाई देने से ग्रामीण अचंभित रह गए। वन विभाग ने डॉल्फिन को सुरक्षित निकाला। विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत विशम्भरपुर स्थित सोनौली माइनर में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नहर में एक विशाल डॉल्फिन मछली को देखा। यह दृश्य ग्रामीणों के लिए हैरानी का विषय बन गया और नहर किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

मंसालाल, राजकुमार, सुशील और उमंग सहित कई ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम में वन दरोगा बहुस्रूत यादव, सुभाष यादव, सूरत, मनीराम, चंद्रभान और पतिराम शामिल थे। कुल छह सदस्यों की इस टीम ने कड़ी मेहनत और सावधानीपूर्वक प्रयास के बाद करीब पांच फुट लंबी डॉल्फिन को सुरक्षित पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह डॉल्फिन सरयू नदी से भटककर नहर में आ गई थी और आशंका है कि कुछ शिकारियों ने इसे पकड़ने की कोशिश भी की थी। वन विभाग की टीम ने मछली को पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में कब्जे में लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि डॉल्फिन को जल्द ही सरयू नदी, अयोध्या में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा, ताकि वह स्वतंत्र रूप से जीवन जी सके।

इस घटना से क्षेत्र में डॉल्फिन संरक्षण को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है। विशेषज्ञों के अनुसार, गंगा डॉल्फिन एक संकटग्रस्त प्रजाति है और इसे भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत संरक्षित किया गया है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल जीवों की संवेदनशील स्थिति को उजागर करती हैं, बल्कि उनके संरक्षण के महत्व को भी दर्शाती हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना की है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें