
जरवा, बलरामपुर: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के जरवा के स्थानीय बाजार बालापुर में स्थित वन निगम से थारू गांव को जोड़ते हुए सगरापुर जाने वाली सड़क का शीघ्र निर्माण होगा। बीते 15 वर्षों से सड़क कटान व जलभराव की समस्या बनी हुई थी।
जरवा बनगाई क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य कनीज फातिमा, प्रतिनिधि आमिर खान, अब्दुल करीम व जुमाई ने जिला पंचायत के जेई व अन्य कर्मचारियों के साथ सोमवार को सड़क नपाई की है।
जिला पंचायत सदस्य कनीज फातिमा ने बताया कि मेरे द्वारा जिला पंचायत से अब तक दर्जनों सीसी रोड व पीसी रोड का निर्माण कराया जा चुका है। सगरापुर गांव में थारू समुदाय व अन्य की समस्याओं को ध्यान में रखकर तथा पूर्व में मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए यह सड़क नवनिर्माण हेतु लिया गया है। इसकी लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है, जिसे लाखों की लागत से बनाया जाएगा, जिस पर कटान व जलभराव की समस्या कभी नहीं होगी।
लक्ष्मी थारू, विमल, किरन व भागीरथ थारू, रामकेवल, राजाराम, राम जोनई थारू आदि लोगों ने बताया कि काफी समय से सड़क समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों को की जा रही थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बीते 10 वर्षों से हम सब कीचड़ में से होकर आते-जाते थे। सड़क निर्माण हेतु नपाई का कार्य देखकर सभी बहुत खुश हैं।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल