बलरामपुर : उल्टी-दस्त से एक सप्ताह में दो की मौत सात बीमार, गांव में गंदगी का अंबार, दो मौतों के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य महकमा

महराजगंज तराई, बलरामपुर : तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा माफी के मजरे पासीपुरवा निवासी घिडियावन ने बताया कि उनके पुत्र बड़कने उम्र लगभग 35 वर्ष और पोती प्रियंका उम्र 3 वर्ष की चार दिन पहले उल्टी-दस्त आने से मौत हो गई थी। वर्तमान में गांव में लगभग सात लोग उल्टी-दस्त से बीमार हैं।

बीमार लोगों में चौधरी, विमला, पूजा, नीतू, सालिकराम, तुलसीराम और मोहित शामिल हैं। इनमें से मोहित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर भेजा गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह गड्ढों में कूड़ा-करकट पड़ा है और कभी दवा का छिड़काव नहीं किया जाता। गांव के दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दवा वितरण शुरू किया। अब गांव में छिड़काव और सफाई कराई जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में भ्रमण कर रही है। स्थिति सामान्य है और दवा वितरण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें