
Jarwa, Balrampur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खंड गैंसड़ी के सीमा क्षेत्र जरवा में शताब्दी वर्ष का उत्सव और विजयदशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान रतनपुर झिंगहा हरीश मिश्रा ने किया।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, भारत माता, सरसंघचालक डॉ हेडगेवार एवं गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पण के पश्चात जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने डॉक्टर हेडगेवार और गुरु गोलवलकर का जीवन परिचय देते हुए कहा कि संघ देशभक्ति की विचारधारा है। जो वर्ष 1925 में गठित हुआ था जिसने 1947 में देश को आजाद कराया और अब ईश्वरीय संकल्प के साथ 100 वर्ष पूरे हुए हैं। जिसे हम शताब्दी वर्ष के रूप में आज मना रहे हैं। विजयदशमी के दिन भगवान राम ने विभीषण का राजतिलक कर रावण की मृत्यु निश्चित किए थे। हिंदू भारत देश का देवता है जिसे संरक्षित व संवर्धित करने का बीड़ा हमने उठाया है।
धर्मो रक्षति रक्षित: को आत्मसात करते हुए आप प्रतिदिन व्यायाम कीजिए। ताकतवर बनिए जिससे आप अपने परिवार, समाज और देश की रक्षा कर सके।
गैंसड़ी खंड प्रचारक ध्रुव, सह खंड कार्यवाह वैभव,वरिष्ठ कार्यकर्ता मदनलाल, मंडल अध्यक्ष अजय व इंद्रजीत, दिव्य प्रकाश, चमन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया।