
बलरामपुर : जनपद में कुकुरमुत्तों की तरह उग आए सैकड़ों अवैध डिग्री धारक डॉक्टरों के इलाज से आए दिन मरीजों तथा जच्चा-बच्चा की मौत की घटनाएं : जनपद में कुकुरमुत्तों की तरह उग आए सैकड़ों अवैध डिग्री धारक डॉक्टरों के इलाज से आए दिन मरीजों तथा जच्चा-बच्चा की मौत की घटनाएं सुर्खियों में रहती हैं। पचपेड़वा, गैसड़ी, तुलसीपुर, लालिया, सादुल्लाहनगर, धुसवा बाजार व थारू बाहुल्य इलाकों में झोला छाप डॉक्टर बिना किसी वैध चिकित्सा डिग्री के इलाज से लेकर बड़े-बड़े ऑपरेशन तक धड़ल्ले से कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम क्षेत्र में जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हैं। स्वास्थ्य विभाग को बड़े-बड़े बोर्ड लगे अवैध डिग्री धारक डॉक्टरों के नर्सिंग होम दिखाई नहीं देते।
एक ताजा मामला पचपेड़वा के जुड़ीकुइया चौराहे पर स्थित निशा हेल्थ केयर सेंटर का है, जहां रविवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने मौके पर हंगामा किया।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता मरीज को लेकर निशा हेल्थ सेंटर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए ₹35,000 की मांग की। परिजनों ने तत्काल ₹15,000 दे दिए और शेष ऑपरेशन सफल होने पर देने की बात कही। लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही महिला और नवजात की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पचपेड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ओपी सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हैरत की बात यह है कि निशा हेल्थ केयर सेंटर पर लगे बोर्ड पर डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी BAMS – RGUHS, बेंगलुरु तथा पूनम चौधरी ANM के नाम लिखे हैं। जानकारी के अनुसार, डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी पचपेड़वा थानांतर्गत जिगना गांव के रहने वाले हैं। उनकी डिग्री आयुर्वेद चिकित्सा की है, तो फिर सर्जरी और डिलीवरी का कार्य कैसे कर रहे हैं, यह बड़ा सवाल है।
ऐसा प्रतीत होता है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की संवेदनाएं मर चुकी हैं, तभी तो ऐसे अवैध नर्सिंग होम की जांच की कभी आवश्यकता नहीं समझी जाती।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/