
बलरामपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के भगवतीगंज में संचालित एसपीएम अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा की मौत से पीड़ित परिवार ने काफी हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया लेकिन पीड़ित परिवार न्याय के लिए अड़े हैं।
पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी शीला देवी को शुक्रवार 31 अक्टूबर को प्राइवेट नर्सिंग होम एसपीएम अस्पताल में एडमिट कराया था। जहां शुक्रवार को रात लगभग 11:00 बजे उनकी पत्नी का डॉक्टर मधावी सिंह द्वारा ऑपरेशन किया गया।सीजर ऑपरेशन से पुत्री का जन्म हुआ । उनके मुताबिक जच्चा बच्चा शुक्रवार को ठीक थे, लेकिन शनिवार 1 नवंबर को करीब साढे चार बजे जच्चा की तबीयत बिगड़ने लगी और बिगड़ते चली गई।
उनका कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि वह ठीक हो जाएगी लेकिन जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो लगभग 3 घंटा बाद डॉक्टर मेधावी सिंह अस्पताल पहुंची और उन्हें रेफर करने लगीं । इसी बीच उनके पत्नी की मौत हो गई। वहीं ऑपरेशन के बाद पैदा हुआ बच्चा स्वस्थ है। मौत की खबर मिलते ही मरीज के पारिवारिक जान आकर्षित हो गए तथा अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली नगर की पुलिस पहुंची तथा मामले को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक नगर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम शंकरपुर थाना कोतवाली देहात द्वारा दी गई तहरीरी सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत










