Balrampur : बच्चों को गलत अंग्रेज़ी पढ़ाने वाले मास्टर जी नपे, तत्काल सस्पेंड

Balrampur : बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला शासकीय प्राथमिक स्कूल मगनजोत (कोगरार) विकासखंड वाड्रफनगर का है, जहाँ विद्यालय में बच्चों को गलत अंग्रेज़ी पढ़ाने का प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 15 नवंबर की देर शाम को जारी आदेश के अनुसार, सहायक शिक्षक प्रवीन टोप्पो निरीक्षण के दौरान बच्चों को गलत अंग्रेज़ी पढ़ाते एवं कक्षा में अकादमिक गतिविधियों की स्थिति अत्यंत खराब पाए गए। छात्रों ने भी अधिकारियों को बताया कि शिक्षक द्वारा गलत उच्चारण व गलत शब्द पढ़ाए जा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद शिक्षक की लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और कर्तव्यहीनता को गंभीर मानते हुए उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 तथा सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिया गया।

निलंबन अवधि में प्रवीन टोप्पो की पदस्थापना शासन के नियमानुसार शासकीय हाईस्कूल दुन्सरण, विकासखंड रामचन्द्रपुर में रहेगी और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने सभी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षण गुणवत्ता में जरा भी लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें