बलरामपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण में रेहरा बाजार स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सहित पंद्रह कर्मियों का वेतन रोका गया

बलरामपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार डॉ. संदीप कुमार सहित पंद्रह कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन एवं परिसर में गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

सीएमओ ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर गंभीर आपत्ति जताते हुए संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए, लेकिन वर्तमान स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।

निरीक्षण के समय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार डॉ. संदीप कुमार स्वयं अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुपस्थिति का कारण बताने को कहा और स्पष्ट किया कि बिना अनुमति अनुपस्थित रहना सेवा नियमों के विपरीत है।

निरीक्षण में अशोक कुमार चपरासी, राजाराम वर्मा सफाई कर्मी, रोहित सिंह वार्ड ब्वॉय, संजीरा यादव स्टाफ नर्स, शैलेन्द्र यादव बीपीएम, डॉ. नरेंद्रनाथ पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी, संदीप कुमार आयुष्मान मित्र, डॉ. रविकांत चिकित्सा अधिकारी, डॉ. के.डी. गौतम चिकित्सा अधिकारी, डॉ. उर्मिला चिकित्सा अधिकारी, निशा वर्मा एएनएम, सूरज प्रताप सिंह लैब टेक्नीशियन, गिरजेश त्रिपाठी लैब टेक्नीशियन, एवं डॉ. जाकिर हुसैन चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित सभी कर्मियों का वेतन रोकने संबंधी आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा –
“अस्पताल वह स्थान है जहाँ मरीज इलाज और राहत की उम्मीद से आते हैं। यदि यहाँ पर गंदगी और अव्यवस्था होगी तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, रोगी पंजीकरण और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की नियमित निगरानी की जाए। सीएमओ ने साफ-सफाई और अनुशासन को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से सीधे जुड़ा हुआ बताया।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें