रेप केस में दोषी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद का ‘स्थाई घर’ बना बलरामपुर हॉस्पिटल !

– न बीपी, न शुगर फिर भी अस्पताल में क्यों भर्ती कर के रखा है सज़ायाफ़्ता को

लखनऊ। सपा सरकार में मंत्री एवं रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति छह माह से बलरामपुर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्हें कौन सी गंभीर बीमारी है, जो लंबे समय से ठीक नहीं हो रही?


कोर्ट ने उनके अपराध को देखते हुए जिस स्तर की सजा सुनाई थी, उस हालात में उनको जेल में कड़ी निगरानी में होना चाहिए था लेकिन लगता है अस्पताल में इलाज के बहाने उन पर कृपा बरसायी जा रही है। उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर बीमारियों की अटकलें रही हैं लेकिन सच्चाई सार्वजनिक नहीं की गई। हमारे संवाददाता ने जब बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया तो पहले यह छुपाने की कोशिश की गई कि वो यहां भर्ती हैं। बाद में उनके न्यू प्राइवेट वार्ड के रूम में होने का पता चला। प्राइवेट वार्ड के एक खास कमरे में इस पूर्व मंत्री का ख्याल रखा जा रहा है। जितने लंबे समय से वो यहां रह रहे हैं, वो इनके लिए दूसरा घर बन गया है। छह माह से वो कहीं गए ही नहीं? जब उनसे मुलाकात के लिए कहा गया तभी…रूम के अंदर आवाज आई कि… बता दो वो दवा खाकर सो रहे हैं।


बताया गया है कि पहले उन्हें डायबिटीज, बीपी और चक्कर आने की शिकायतें थीं। फिलहाल सब ठीक है। फिर उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा गया? निदेशक बता रहे हैं कि अभी उन्हें न्यूरो से जुड़ी समस्या है। सीनियर चिकित्सक भी उनकी नियमित देखभाल करते हैं। खाना अस्पताल का ही खाते हैं, ऐसा दावा है। अस्पताल प्रशासन का तर्क है कि सुरक्षा कारणों से उनको प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। निदेशक डॉ. दिनेश कुमार पहले इस वीआईपी रोगी के बारे में कुछ बताने से इंकार करते रहे…बाद में कहा..वो मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही