
महराजगंज तराई, बलरामपुर : प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का सपना धूमिल होता नजर आ रहा है। मामला विकास खंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर धुतकहवा का है, जहाँ ग्राम पंचायत अधिकारी और कंसल्टिंग इंजीनियर पर पंचायत भवन में मिट्टी पटाई के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप है।
शिकायतकर्ता अजमल, निवासी सोनपुर धुतकहवा ने बताया कि ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन में वित्तीय अनियमितता की गई है। ग्राम पंचायत में बना पंचायत भवन का फर्श एक वर्ष में ही टूटने लगा है। अजमल ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन में मिट्टी पटाई के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी व कंसल्टिंग इंजीनियर की मिलीभगत से वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक लाख 99 हजार रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत निधि से मिट्टी पटाई में शासनादेश के विपरीत भुगतान किया गया है। साथ ही कंसल्टिंग इंजीनियर को भी मानक के विपरीत ग्राम पंचायत निधि से भुगतान किया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल और खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर से की है।
अजमल ने यह भी बताया कि पंचायत भवन में जहाँ मिट्टी पटाई का कार्य दिखाया गया है, वहाँ अब भी पंचायत भवन के सामने गड्ढा मौजूद है। उन्होंने मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर सुनील आर्य ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले