बलरामपुर : यूरिया वितरण न होने से खाली हाथ लौटे किसान, आंखें बंद कर बैठे जिम्मेदार!

महराजगंज, तराई/ बलरामपुर। क्षेत्र में धान की फसल को बचाने के लिए किसान इन दिनों यूरिया के एक-एक दाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बृहस्पतिवार को कौवापुर सहकारी समिति पर भारी भीड़ जमा रही। किसान सुबह से लाइन में लगे रहे, लेकिन यूरिया वितरण न होने से किसान बिना खाद के मायूस होकर लौट गए।

किसानों का कहना है कि खेत सूख रहा है और जिम्मेदार आंखें बंद किए बैठे हैं। कौवापुर बाजार की साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही करीब 500 से 700 किसान यूरिया के लिए जुट गए। सहकारी समिति पर यूरिया की उपलब्धता होने के बाद भी वितरण न होने से किसान खाली हाथ लौट गए। सहकारी समिति पर महज 500 बोरी यूरिया उपलब्ध है, जबकि मांग उससे अधिक बोरी की है।

किसान मंसाराम यादव ने बताया कि उन्हें 15 बीघा खेत के लिए 4-5 बोरी यूरिया की जरूरत है, लेकिन एक बोरी भी नहीं मिल सकी। किसान सुरेश ने बताया कि सुबह से यूरिया के लिए सहकारी समिति में इंतजार कर रहे थे, लेकिन खाद् वितरण न होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। किसान महेश वर्मा ने कहा कि खाद की कमी के कारण फसल की बढ़वार रुक गई है।

उप निबंधक सहकारिता अमरेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सहकारी समिति कौवापुर में 500बोरी यूरिया खाद की उपलब्धता है। शुक्रवार से वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े : सीतामढ़ी में मां सीता मंदिर का आज होगा शिलान्यास, पुनौरा धाम में गृह मंत्री शाह, CM नीतीश रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें