Balrampur : ई-रिक्शा की सवारी, खतरे में जिंदगानी

Balrampur : महराजगंज तराई (बलरामपुर )तराई क्षेत्र में नियम-कायदों को ताक पर रख ई-रिक्शा दौड़ाए जा रहे हैं। अधिकांश ई-रिक्शा की कमान नाबालिगों के हाथ में है, जिसके कारण हादसे भी हो रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में नाबालिग धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। महराजगंज तराई क्षेत्र में बस स्टॉप चौराहा, हरिहर नगर चौराहा,आदि स्थान पर ई-रिक्शा रोड पर खड़े करने से जाम की स्थिति बन जाती है।

जिससे आने-जाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ई रिक्शा चालक क्षमता से अधिक समान ढ़ोते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों की लाइफ लाइन बन चुके ई-रिक्शा की शुरुआत प्रदूषण पर रोक लगाने व यातायात का सस्ता व सुगम साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। मगर कुछ लोगों ने ई-रिक्शा की कमान नाबालिगों के हाथ में दी हुई है, जोकि लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।नाबालिग चालक भी सड़कों पर बड़ी तादाद में नजर आ जाते हैं, जो सवारियों के साथ ही आम लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।ई-रिक्शा का चलन बढ़ने से इसका दुरुपयोग भी बढ़ गया है।

नाबालिग ई-रिक्शा को अनियंत्रित गति व लापरवाही से बिना किसी डर के दौड़ा रहे हैं। इससे हर समय उसमें बैठी सवारियों को ही नहीं, अन्य वाहनों व राहगीरों को भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। यातायात प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि अभियान चला कर ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें