
Balrampur : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीद को पूरी तरह पारदर्शी बनाने प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने सभी निगरानी दलों, नोडल अधिकारियों और राजस्व अमले को साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध धान परिवहन और भंडारण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न किया जाए तथा खरीद केवल वास्तविक किसानों से ही हो।
इन्हीं निर्देशों के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात दूसरी राज्य सीमा से घुस रहे दो पिकअप वाहनों को करीब 4.5 किलोमीटर पीछा कर दबोच लिया। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में अवैध धान भरा हुआ था।
रात 3:30 बजे की इस कार्रवाई में लगभग 200 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। वाहनों के चालकों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन प्रस्तुत न करने पर दोनों पिकअप को कब्जे में लेकर संबंधित थाना को सौंप दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध धान लाने वाले कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि धान खरीदी में कहीं भी अनियमितता या अवैध गतिविधि दिखे, तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।










