बहराइच : तेज रफ्तार और लापरवाही से रायबोझा पुल पर भीषण हादसा, घंटों जाम

बहराइच, मोतीपुर: रायबोझा पुल पर सामान से लदा ट्रेलर UP53 GT 5850 और खाली बस UP65 BT 7171 आमने-सामने टकरा गए। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी मिहींपुरवा भेजा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पुल पर ही फंस गए, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराने के लिए राहत कार्य शुरू किया। भारी वाहनों को हटाने के लिए हाइड्रा मशीन बुलाई गई, जिसके जरिए धीरे-धीरे वाहनों को सड़क से हटाया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, संकरे पुल पर तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही इस दुर्घटना का कारण हो सकती है। घटना के बाद से मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस और प्रशासन के प्रयासों से कुछ घंटों में यातायात सुचारू कर दिया गया।

थानाध्यक्ष मोतीपुर ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल