बलरामपुर : दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए परामर्श एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

उतरौला, बलरामपुर : ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए एक दिवसीय परामर्श एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य अभिभावकों को दिव्यांगता से संबंधित शैक्षिक, सामाजिक और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। दिव्यांग बच्चों के लिए केवल सहानुभूति नहीं, बल्कि समर्पण, सुविधाएं और जागरूकता जरूरी है। अभिभावकों की जागरूकता ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

बीईओ ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे सहायता उपकरण वितरण, विशेष छात्रवृत्ति, ट्रांसपोर्ट सुविधा, समेकित शिक्षा, होम बेस्ड एजुकेशन और समावेशी शिक्षा पर जानकारी दी।

विशेष शिक्षक शाह मोहम्मद, शैलेश कुमार पांडेय एवं सुमन त्रिपाठी ने स्कूलों में दिव्यांग छात्रों को दी जा रही सहायता सेवाओं, संसाधनों और समावेशी कक्षाओं की कार्यप्रणाली से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

इस दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने कार्यक्रम में दिए गए परामर्श को ध्यानपूर्वक सुना और उसे उपयोगी बताया। कार्यक्रम में कार्यालय सहायक अमित श्रीवास्तव, अतुल कुमार, अमरनाथ और अब्दुल वाहिद का सराहनीय सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें:
सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल