
Balrampur : तराई क्षेत्र के कौवापुर, महराजगंज तराई सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों को एक बार फिर परेशान कर दिया है। समितियों पर यूरिया की उपलब्धता होने के बाद भी किसानों को वितरण नहीं किया जा रहा है। नाराज किसानों ने रविवार को ब्लॉक कौवापुर में प्रदर्शन किया है।
किसान जगदेव,जगदीश, झब्बू,शंकर प्रकाश,अशोक सिंह, चादबाबू,ननका,रफातुल्ला आदि ने प्रदर्शन करके बताया की सुबह 6बजे से यूरिया खाद के लिए सहकारी समिति में लाइन लगा कर बैठे है। लेकिन अधिकारियों की मनमानी से यूरिया खाद का वितरण नहीं हो रहा है जबकि सहकारी समिति पर विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में किसानों के लिए उपलब्ध है।
मांग के अनुसार बाजार में आपूर्ति न होने से किसानों को यूरिया के किल्ल्त झेलनी पड़ रही है।गन्ने व धान की फसल में यूरिया की खपत अधिक होती है। पौधे को हरियाली के साथ अधिक उपज के लिए रासायनिक यूरिया कीआवश्यकता होती है।यूरिया न डालने से पैदावार कम होने की संभावना रहती है।धान की रोपाई के बाद खाद की किल्लत से जूझ चुके किसान अब भी यूरिया खाद के संकट से जूझ रहे हैं।
किसानों को यूरिया खाद के लिए एक समिति से दूसरी समिति का चक्कर काटना पड़ रहा है। तराई क्षेत्र के निजी दुकानों पर भी यूरिया खाद उपलब्ध न होने से किसानों की समस्या और भी बढ़ गई है। किसानों ने जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारियो से यूरिया वितरण कराये जाने की माँग की है।
यह भी पढ़े : Madhepura Rape : आठ साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई











