
बलरामपुर। जिले के ग्राम सिलाजू में बीते शाम दशगात्र के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया। प्रेम कुमार यादव के पिता के दशगात्र में भोजन की तैयारी के दौरान आज अचानक प्रेशर कूकर फट गया, जिसमें किचेन में मौजूद प्रेम की पत्नी सुषमा यादव (30 वर्ष ) और उनकी मौसी फुलवा देवी (50 वर्ष ) गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसे के बाद परिजन दोनों को तत्काल रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, सुषमा यादव के चेहरे पर गंभीर जलन है और उनकी आंखे भी नहीं खुल रही हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, फुलवा देवी को भी जलन के उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
परिजनों ने बताया कि, घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इलाज के लिए दोनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा की जरूरत बताई जा रही है।












