
बलरामपुर: प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बलरामपुर के अंतर्गत सुगानगर से विजयीडीह जाने वाले संपर्क मार्ग पर विजयीडीह गांव के समीप लगभग चार वर्षों से पुलिया टूटी हुई है। लोक निर्माण विभाग बलरामपुर सावधान का बोर्ड लगाकर पुलिया की मरम्मत का कार्य भूल गए हैं। ग्रामीण ग्राम प्रधान सूर्य लालयादव, संगमलाल,राघवराम, रक्षा राम, राधेश्याम, संतराम, रामकुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया टूटने के बाद बगल के खेत से होकर रास्ता आना-जाना पड़ रहा है।
बरसात के समय रास्ता पूरी तरीके से बंद हो जाता है। गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो गांव तक एंबुलेंस का पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि टूटी हुई पुलिया का निर्माण कराने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार मांग की गई है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को समस्या झेलनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिया निर्माण व सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/