
सादुल्लाहनगर ,बलरामपुर : स्थानीय कस्बे में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कल्लू मिष्ठान भंडार से मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें लैब जांच हेतु भेजा है।
नगर क्षेत्र में मिलावटखोरी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। सादुल्लाहनगर बाजार स्थित कल्लू मिष्ठान भंडार पर औचक छापेमारी करते हुए विभागीय टीम ने मिठाई व खाद्य सामग्री के कई नमूने एकत्र किए।
इस दौरान दुकान से मिठाई, सूजी, बर्फी, सूजी बर्फी, चीनी, स्किल्स पाउडर सहित अन्य संदिग्ध खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। छापेमारी टीम का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीओ जे.के. दुबे द्वारा किया गया। उनके साथ एस.डी. तिवारी, चंद्रभानु व श्रीराम मौर्य भी मौजूद रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मिलावट रोकथाम अभियान के अंतर्गत की गई है। संदेहास्पद सामग्री के सभी सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों से संदिग्ध सामग्री हटाने की कोशिश की, लेकिन टीम की कड़ी निगरानी के चलते सैंपलिंग की प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी की गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने सभी खाद्य व्यापारियों से अपील की है कि वे उपभोक्ताओं को केवल शुद्ध एवं मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री ही उपलब्ध कराएं। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में मिलावट पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और लाइसेंस रद्द किए जाने की प्रक्रिया भी शामिल है।
कस्बावासियों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण










