Balrampur Accident : बलरामपुर में मूर्ति विसर्जित करके लौट रही श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक दर्जन लोग घायल

Balrampur Accident : बलरामपुर जनपद के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम गुमडी उतरौला–गोंडा मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा माता का विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें विसर्जन स्थल गुमडी घाट से लौट रहे करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए।

इसमें कई की हालत गंभीर है। विसजर्न के बाद श्रद्धालू ट्राली में सवार होकर उतरौला की ओर अपने गांव वापस लौट रहे थे। मौके पर सीओ और एसडीएम उतरौला पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। एंबुलेंस घायलों को अस्पताल भेज रही है।

सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को ट्रैक्टर ट्राली से निकाला. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. ट्रैक्टर ट्राली में करीब 20 बच्चे सवार थे. 10 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के गुमड़ीघर से प्रतिमा विसर्जित करके लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली राजेंद्रनगर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 6 लोग घायल हो गए. उतरौला एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह हादसा गुरुवार की देर शाम हुआ. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 4 अन्य को मामूली चोटें आई थीं. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े : Agra Accident : आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा! 11 लोग नदी में डूबे, 3 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें