बलरामपुर : पशुशाला में बंधे बछड़े को तेंदुए ने बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग

महराजगंज तराई (बलरामपुर)। बरहवा रेंज के रामगढ़ मैटहवा गांव में गुरुवार रात करीब 12 बजे तेंदुए ने गोशाला में बंधे बछड़े को अपना निवाला बना लिया। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।

ग्राम रामगढ़ मैटहवानिवासी रामनरेश चतुर्वेदी ने बताया कि घर के बगल गोशाला है। मवेशियों की रखवाली के लिए वह शुक्रवार रात गोशाला के बगल छप्पर के नीचे सो रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे गोशाला से मवेशियों के चिल्लाने की आवाज आई। टॉर्च जलाकर देखा तो तेंदुए ने बछड़े को अपना शिकार बना लिया था।शोर मचाने पर तेंदुआ बछड़े को लेकर गोशाला से बाहर भाग गया।

ग्रामीणों ने जब तेंदुए को खदेड़ा तो वह गन्ने के खेत में चला गया। ग्रामीण ग्राम प्रधान तुलाराम यादव, ओम प्रकाश,अशोक मिश्रा, राजन, रमेश आदि ने बताया कि आए दिन तेंदुआ मवेशियों पर हमला करके निवाला बना रहा है। ग्रामीणों ने बरहवा रेंजर को सूचना देकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।

रेंजर बरहवा बृजेश सिंह परमार ने बताया कि ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले की जानकारी दी है। तेंदुए की पहचान के लिए गांव में वन विभाग की टीम भेजी जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ग्रामीण बच्चों व मवेशियों की सुरक्षा करें। रात में अकेले घर से न निकलें।

यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें