
बालोतरा : बालोतरा जिले के गिड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने के मामले में चार माह से फरार चल रहे वांटेड हिस्ट्रीशीटर केसाराम उर्फ किशन मांजु उर्फ केडी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा कर क्षेत्र में तनाव और रोष फैलाया। मामले की शिकायत 6 सितंबर 2025 को हनीफ खान ने दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी की गतिविधियों से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, बल्कि क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक सौहार्द पर भी गंभीर असर पड़ा।
बालोतरा पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गईं। तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश राजस्थान और गुजरात के विभिन्न जिलों में की गई। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी जालोर जिले में छिपा हुआ पाया गया और त्वरित कार्रवाई कर उसे डिटेन किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 1 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट और टिप्पणियां की थीं। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
एसपी रमेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और धार्मिक उन्माद पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें।















