क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर बलूचों का हमला, IED ब्लास्ट में 10 सैनिकों की मौत

क्वेटा, पाकिस्तान: पाकिस्तान के क्वेटा स्थित मार्गेट इलाके में एक शक्तिशाली बम विस्फोट ने देश के सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान पहुँचाया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस विस्फोट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट एक रिमोट कंट्रोल्ड आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) द्वारा किया गया था, जिसका निशाना पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह एक सुनियोजित हमला था, जिसमें आतंकवादी संगठनों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्ष्य बनाकर ताजा रणनीति अपनाई गई है।

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जिसने विस्फोट का वीडियो भी जारी किया है। बलूचिस्तान की स्थिति में इस तरह के हमले अक्सर होते रहते हैं, जहाँ अलगाववादियों और सरकारी बलों के बीच लगातार टकराव होता रहता है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने हमले की निंदा की और कहा कि ऐसे हमलों से उनकी लड़ाई को कमजोर नहीं किया जा सकता। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले इन नायकों की याद हमेशा बनी रहेगी।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई