Balia : युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Balia : बलिया में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-नगरा मार्ग पर राघोपुर में शराब की दुकान के पास चखना बेचने वाले युवक की गुरुवार की रात करीब दस बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आठ घंटे के अंदर ही एसओजी टीम की मदद से एक मुठभेड़ में सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ल ने शुक्रवार सुबह बताया कि रसड़ा-नगरा मार्ग पर राघोपुर चट्टी से एक किलोमीटर पर अंग्रेजी दारू की दुकान के पास 48 वर्षीय संतोष सिंह उर्फ बागी पुत्र राम अवध सिंह ग्राम बेलसडी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर चखना की दुकान किया था। वह रात करीब दस बजे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। इसी बीच गाजीपुर के ही क़ासिमाबाद के रहने वाले गोलू सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर पिस्तौल से फायर करके हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि संतोष सिंह के सिर पर एक गोली एवं पेट पर एक गोली लगी है। हत्या के बाद बदमाश मौके से भाग गए। हत्यारे मृतक संतोष सिंह के जानने वाले थे। चखना के पैसे को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। घटनास्थल का एफएसएल टीम ने परीक्षण किया है।

वहीं, आठ घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गाजीपुर के बदमाश पकड़े गए। दो को पैर में गोली है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब स्वाट टीम व थाना रसड़ा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी कटहुरा मोड़ के पास पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध का चेकिंग का प्रयास किया गया तो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह पुत्र स्व अरविंद सिंह निवासी मडहीं थाना कासिमाबाद गाजीपुर के बाएं पैर में गोली लगी। जबकि संदीप सिंह उर्फ गोलु सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर के भी बाएं पैर में गोली लगी है। तीन अन्य अतुल सिंह उर्फ बब्बू सिंह बृजेश सिंह खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर, प्रवीण सिंह उर्फ गोलु पुत्र नरेंद्र उर्फ नि शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर व प्रभात सिंह उर्फ बंटी पुत्र संजय सिंह निवासी खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर को को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में चखने के पैसे को लेकर विवाद में हत्या की गयी है। घायल बदमाशों मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह व संदीप सिंह उर्फ गोलु सिंह का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल व एक कट्टा व कुछ जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें