
बलिया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ उनके कार्यालय में मारपीट के आरोप में जेल में बंद बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर की रिहाई के लिए भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठनों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा नेता पर एकतरफा कार्रवाई से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि बीती 23 अगस्त को अधीक्षण अभियंता लाल सिंह के साथ उनके कार्यालय में मारपीट हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने बीस-पच्चीस लोगों के साथ आकर उन्हें जूते से पीटा। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने लाल सिंह की तहरीर के आधार पर एससी एससी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज मुन्ना बहादुर समेत अन्य आरोपितों को जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुन्ना बहादुर ने भी अपनी चोट दिखाई थी। उनका भी आरोप था कि बिजली समस्या को लेकर जाने पर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में उनके साथ मारपीट की गई।
घटना के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। बुधवार को सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता, अधिवक्ता और करणी सेना के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और डीएम को ज्ञापन देने पर अड़ गए। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और कोतवाल समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों से तीखी नोंकझोंक होने लगी। हालांकि किसी तरह सीआरओ त्रिभुवन ने पत्र लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।