विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बकेवर महोत्सव 28 अक्टूबर से होगा शुरू

30 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी, 2 व 3 नवम्बर को होगा दंगल

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर/इटावा। सत्या देवी विटटा कुँअर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकेवर मे सती का मेला , बकेवर महोत्सव के रुप मे बडी भव्यता से 28 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है जो 7 नवम्बर तक चलेगा जिसमे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
यह निर्णय आज सती मंदिर बकेवर पर हुई मेला ट्रस्ट की मीटिंग मे लिया गया।।बकेवर महोत्सव मे अंतरराज्यीय कबड्डी पृतियोगता का आयोजन 30 अक्तूबर दिन रविवार को होगी जिसमे विजेता , उप विजेता टीमो को पुरस्कृत किया जायेगा और विशाल दंगल का आयोजन 2 व 3 अक्टूबर को होगा। दंगल मे दिल्ली, पंजाब ,हरियाणा, मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश , बिहार, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यो से जाने माने पहलवान आयेगे जो अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करेगे विजेता पहलवानो को सम्मानित किया जायेगा।।इस प्राचीन दंगल मे विश्व विजयी दारा सिह, हिन्द केसरी चंदगी राम जैसे बड़े पहलवान कुश्ती लड़ चुके है।इस वर्ष भी नामी ग्रामी पहलवानो को आमंत्रण भेजा गया है । जो अपनी टीम के साथ दंगल मे शिरकत करेगे। सभी पदाधिकारियो ने पहलवानो, दुकानदारो और क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि मेले मे भाग विभिन्न कार्यक्रमो मे सम्मिलत होकर आनन्द प्राप्त करे। इस अवसर पर मेला ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार चौबे पूर्व ब्लाक प्रमुख, संरक्षक विमलेश कुमारी, जयराम सिह, शिव करन सिंह , महामंत्री जगराम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष डा राजेश सिंह चौहान, अदन सिंह यादव, अनुराग भदौरिया, प्रबन्धक राम कुमार परिहार, आडिटर सोमेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चौहान, मन्त्री पुरषोत्तम मिश्रा, शौरभ उपाध्याय, रामपाल सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें